ICC Ranking-Yashasvi की “यशस्वी” छलांग- आगे है सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाज

ICC Ranking-Yashasvi

ICC Ranking-Yashasvi: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 5 मैच की टेस्ट सीरीज में दुसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को ICC Ranking में 37 रैंक की छलांग लगाई है.

भारत के दौर पर 5 मैच की Test series के लिए आई हुई इंग्लैंड टीम के खिलाफ Vishkhapatnam में खेले गये दुसरे टेस्ट मैच में 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने First inning में 209 रन की पारी खेली थी. जिससे ताजा ICC Ranking में yashasvi ko इसी प्रदर्शन का फायदा मिला है.

ICC Ranking-Yashasvi

ICC Ranking-Yashasvi Jaiswal ने 37 स्थान की जबदस्त छलांग लगाई है. उन्होंने इस छलांग से आधे दर्जन भारतीय बैटर्स को पीछे छोड़ दिया है. इनमें चेतेश्वर पुजारा ,शुभमन गिल, केएल राहुल ,रवीन्द्र जडेजा ,रहाणे ,श्रेयस अय्यर तक शामिल हैं.

हाल ही में 6 फरवरी 2024 को जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट रैकिंग (ICC Ranking) के अनुसार , Test मेन्स बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 864 रेटिंग के साथ हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (818) दूसरे और इंगलैंड के जो रूट (797) तीसरे नंबर पर हैं. जबकि इस लिस्ट के टॉप-10 बैटर्स में सिर्फ एक भारतीय विराट कोहली (760) सातवे नंबर पर हैं.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में सबसे बड़ी छलांग लगाते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अब वे 29वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने रैंकिंग में 37 स्थान की छलांग लगाई है. जो की पहले आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में टॉप-60 बैटर्स में भी शामिल नहीं थे
अब सिर्फ 3 भारतीय बैटर्स ही उनसे आगे है जिसमे किंग विराट कोहली 7 वे , ऋषभ पंत 12वें और रोहित शर्मा 13वें नंबर पर उनसे बेहतर स्थिति में हैं. ऋषभ पंत और रोहित शर्मा 13वें नंबर पर हैं.

RankCountryPlayerRating
1NZKane WILLIAMSON864
2AUSSteve SMITH818
3ENGJoe ROOT797
4NZDaryl MITCHELL786
5PAKBabar AZAM768
6AUSUsman KHAWAJA765
7INDVirat KOHLI760
8ENGHarry BROOK758
9SLDimuth KARUNARATNE750
10AUSMarnus LABUSCHAGNE746
12INDRishabh PANT714
13INDRohit SHARMA702
29INDYashasvi JAISWAL632
37INDCheteshwar PUJARA582
38INDShubman GILL578
42INDRavindra JADEJA558
ICC Men’s Test Batting Ranking

दूसरी ओर, भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट ले कर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह अपने इस प्रदर्शन की बदौलत ICC गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान-पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही बुमराह ICC Test Ranking में पहले नंबर पर पहुंचने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज और पहले पेसर हैं. उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ही हासिल कर सके हैं.

Read more-Australia का टूटा घमंड: AUS vs WI -2nd Test Match में 8 रनो से जीत कर रचा WI ने 2024 में इतिहास Prestigious Honor: Lal Krishna Advani ko Bharat Ratna सम्मान,जानिये उनके रोचक तथ्य रोमांस से एक्शन तक: देखने लायक Top 3 upcoming gujarati movie in 2024

ICC TEST Team Ranking

ताजा ICC द्वारा जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक़ टेस्ट टीम में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (117 rating ),दूसरे स्थान पर भारत (117 rating ) और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड (115 rating ) है

PosTeamMatchesPtsRating
01AUSTRALIA374345117
02INDIA323746117
03ENGLAND434941115
04SOUTH AFRICA242536106
05NEW ZEALAND26247195
06PAKISTAN29257689
07WEST INDIES31250581
08SRI LANKA27212379
09BANGLADESH22113151
10ZIMBABWE722332
11AFGHANISTAN33110
12IRELAND500
Test Team Ranking

FAQ

top ranking batsman in test cricket

Kane WILLIAMSON

Virat Kohli ranking in test cricket

7th

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *