AUS vs WI: शेमार जोसेफ ने अद्भुत गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में 8 रन की रोमांचक जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रन का लक्ष्य था लेकिन 207 रन बनाकर All out हो गई | इस जीत के साथ ही 27 साल के बाद टुटा रेकॉर्ड।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI ) के बीच खेली जा रही Test series के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पलटी बाजी !!!
दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन पर अपनी पारी घोषित की थी.अब वेस्टइंडीज के पास मौका था कि वे ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़े स्कोर का लक्ष्य ऱखे. लेकिन कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं बना पाया जिसके कारण महज 193 रन पर ही दूसरी इनिंग सिमट गई क्योकि ऑस्ट्रेलिया के और से सबसे ज्यादे 3 -3 wicket चटकाकर नाथन लायन और जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की पारी को रोक दिया |
ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 216 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 207 रन की पारी पर ही रुक गई . ऑस्ट्रेलिया की और से स्टीव स्मिथ ने अकेले ही एक छोर पर 91 रन की नाबाद पारी खेलने के बावजुद भी ऑस्ट्रेलिया को जीता नहीं पाए . चोटिल हुए शमर जोसेफ ने 4 थे दिन कमाल की गेंदबाजी करते हुए अकेले ही कुल 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को जीत की दहलीझ पर पहुचाया।
इस तरह वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज को बचते हुए 1-1 की बराबरी पर खत्म किया. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. दूसरा टेस्ट विंडीज टीम ने 8 रन से अपने नाम किया. वेस्टइंडीज आखिरी बार टेस्ट मैच साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर जीता था. इस जीत के साथ ही 27 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो गया.
aus vs wi के बीच का winning moments
Windies skipper Kraigg Brathwaite calls out former Aussie quick Rodney Hogg after a win for the ages at the Gabba #AUSvWI pic.twitter.com/OMENyIW7rf
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 28, 2024
aus vs wi score board –ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के बीच खेली गई दूसरे टेस्ट मैच का स्कोर बोर्ड