Is it worth to buy Redmi or MI phones ? क्या Redmi या MI के फोन खरीदने चाहिये ?

Is it worth to buy Redmi or MI phones ?

Is it worth to buy Redmi or MI phones ?: दोस्तों अगर आपभी नया phone लेने का सोच रहे है ? तब तो आपके दिमाग में ये जरूर आया होगा की कोन सी कंपनी का मोबाईल फोन ख़रीदे? वेसे में budget friendly फोन लेने के बारे में सोचने के बाद Redmi या Mi के phones की ओर आपका ध्यान जरूरू से जाता है !!!

तभी ख्याल आता है की Redmi या Mi के फ़ोन लेने चाहिये ? उनकी build Quality कैसी है ? उनके camara की Quality कैसी है ? उनकी price justify हो रही है ? वगैरे तो आइये हम जानते है की Redmi या Mi के फ़ोन लेने चाहिये या नहीं ?

Is it worth to buy Redmi or MI phones ?क्या Redmi या MI के फोन खरीदने चाहिये ?

हा ! Redmi or MI के phones को लेने चाहिए क्योकि technology के जमाने में best features, best Hardware और best camara result वाले phones budget friendly prices में दे रहे है | वैसे भी इस 5G की दुनिया में कोई भी फ़ोन 2 साल के बाद feature wise -out dated ही हो जाता है |

About Redmi and MI- Xiaomi

स्मार्टफोन की लगातार विकसित हो रही दुनिया के दो famous brand-Redmi and MI ,Xiaomi की subsidiary companies है | “MI” का अर्थ “Mobile Internet” है। Xiaomi Corporation की स्थापना अप्रैल 2010 में हुई थी । Xiaomi एक consumer electronics and smart manufacturing कंपनी है जिसके मूल में स्मार्टफोन और स्मार्ट हार्डवेयर को IoT प्लेटफॉर्म से जोड़ना हैं। Xiomi कंपनी का vision -“Make friends with users and be the coolest company in the users’ hearts” है

Xiaomi दुनिया की अग्रणी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है। जून 2023 में, MIUI का MAU वैश्विक स्तर पर लगभग 606 मिलियन तक पहुंच गया। Xiaomi के product 100 से अधिक देशों में मौजूद हैं। अगस्त 2023 में, Xiaomi को लगातार पांचवें वर्ष फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 360वीं रैंकिंग के साथ शामिल किया गया था।

Best Features of Redmi or MI phones- Redmi or MI phones फोन की खुबिया

Redmi or MI phones की सबसे बड़ी खूबी इसकी कीमत है।

budget friendly phones

Redmi अपने बजट फ्रेंडली phones के लिए जाना जाता है | Redmi के phones की कीमते ज्यादा तर 5500 से 35000 के बीच रहती है | NOTE सीरीज के phone काफी premium होते है

अच्छा Display और protection

Redmi अपने फ़ोन्स में IPS LCD, AMOLED, SAMOLED जैसे Display use करता है और Gorilla Glass protection भी provide करता है जो phone के display experience और protection को बढ़ता है

तगड़ा Battery backup

कोई भी फ़ोन ज्यादा time तक use करेने के लिए तगड़ा Battery backup होना जरूरी है यहॉ पर 4000 से 6000 MAH तक का battery backup मिल जाता है साथ ही में fast charging जैसे फीचर्स भी available है

Powerpack processor

heavy duty काम के लिय power full प्रोसेसर फ़ोन में होना अनिवार्य है जैसे की Gaming करना | यहॉ पर आपको MediaTek Dimensity 720,Snapdragon 7S Gen 2, MediaTek Dimensity 6080,Snapdragon 4 Gen 1,MediaTek Helio G85,Snapdragon 685 etc वाले फ़ोन मिल जायेगे

IR blaster

IR Blaster यह Redmi के फ़ोन की विशेष सुविधा प्रदान करता है जो आपको infrared light का उपयोग करके अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नियंत्रित करने में मदद करता है जैसे TV ,Setup box ,AC चलना etc

Others features

  • Good quality camara
  • 5g network support and dual sim usage
  • 6 से लेके 12 GB तक RAM
  • 64 से लेके 256 GB तक Internal मेमोरी
  • 3 figure gesture control
  • one hand control
  • dual application installation
  • etc

Top 5 parameters To Consider While Buying A Smartphone-क्या चेक करे फ़ोन खरीद ते वक्त ?

Memory


फ़ोन में दो प्रकार की मेमोरी होती है – रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) और रीड ओनली मेमोरी (ROM)। रैम, फ़ोन के प्रोसेसर के साथ, फ़ोन की speed और operation में आसानी निर्धारित करती है। ROM को अधिकांश लोग स्टोरेज कहते हैं। यह वह मेमोरी है जिसका उपयोग ओएस, ऐप्स और उन सभी वीडियो, फोटो और गानों को स्टोर करने के लिए किया जाता है जिन्हें आप फोन पर स्टोर करना चाहते हैं।

इसलिए, इसका कारण यह है कि अधिक रैम वाले फोन तेज़ होंगे और उच्च रोम वाले फोन अधिक स्टोरेज वाले होंगे। तो आप अपनी यूसेज के अनुसार ये select कर सकते है

कैमरा

फोन में इन-बिल्ट कैमरे को लेकर काफी हाइप है और ब्रांड अधिक मेगापिक्सल की पेशकश कर एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप सोचते हो की अधिक मेगापिक्सेल वाले कैमरे से बेहतर तस्वीरें आती है तो यह गलत है । मेगापिक्सल के अलावा, अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरें ISO level, aperture as well as autofocus speed पार भी निर्भर करती हैं। यह बाते ध्यान रखकर फ़ोन को चुने

प्रोसेसर

प्रोसेसर के बारे में quad core, octa core, Snapdragon, MediaTek etc. वाले शब्द सुने होंगे यहाँ एक सरल नियम है. processing speed जो गीगाहर्ट्ज़ (GHz) में नापी जाती है । जितनी अधिक स्पीड, उतना तेज़ प्रोसेसर। तो आपके काम के अनुसार प्रोसेसर चुनें।

Display

5.5 – 6 इंच HD or QHD डिस्प्ले वाला फोन आमतौर पर एक आदर्श विकल्प होता है। साथ में OLED या AMOLED display type होना चाहिए और 90 से 120 HZs का Refresh rate होना चाहिए

बैटरी

क्या आप ऐसे यूजर हैं जिनके एक साथ कई ऐप्स खुलने की संभावना है? क्या आप स्वयं को वीडियो-स्ट्रीमिंग ऐप्स या गेम खेलने का भारी उपभोक्ता मानते हैं? भारी ऑनलाइन उपयोग से बैटरी तेजी से खत्म होती है। यदि आप इस श्रेणी के उपयोगकर्ताओं से संबंधित हैं, तो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाला फोन लेना बेहतर है।

Top Redmi phones 5G under 20000

Read more-Unlock Your Future-GPSC calendar 2024 announced

redmi service center number

1800 103 6286

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *