Priyanka Chopra upcoming movie को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। लंबे समय बाद देसी गर्ल एक बार फिर भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं और वो भी किसी और के साथ नहीं, बल्कि SS Rajamouli और Mahesh Babu जैसे सुपरस्टार्स के साथ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Priyanka Chopra को हाल ही में Atlee की एक फिल्म ऑफर की गई थी जिसका नाम AA26X26 बताया जा रहा है। लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहीं।
क्या Salman Khan के साथ थी फिल्म?
कुछ खबरों में यह भी सामने आया कि Atlee एक फिल्म Salman Khan के साथ बना रहे थे और Priyanka को उसी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, वो प्रोजेक्ट अब बंद हो चुका है। इस तरह से Priyanka Chopra upcoming movie को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है।
SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 में दिखेंगी Priyanka Chopra
अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि Priyanka Chopra upcoming movie का नाम SSMB29 है, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं SS Rajamouli और लीड रोल में होंगे Mahesh Babu। ये फिल्म न केवल उनकी वापसी का माध्यम बनेगी, बल्कि Pan India लेवल की एक मेगा फिल्म भी साबित हो सकती है।